कण-कण में राम (Kan Kan Main Ram) की यात्रा आ पहुंची है गुजरात के एक ऐसे पवित्र स्थान पर जहां लोगों की वाणी से आज भी राम-राम, सीता-राम सुनाई देता है. वो स्थान जहां प्रभु श्रीराम ने वनवास का आख़िरी समय व्यतीत किया. वो पवित्र स्थान है गुजरात के डांग जिले में घने जंगलों के बीच बसा शबरी धाम (Shabri Dham) और पंपा सरोवर (Pampa Sarovar).
#ShabariDhamMandirGujarat #ShabariDhamTemple #शबरीधाममंदिरगुजरात
~PR.89~PR.85~